मुंबई

Mumbai Crime News: चारकोप पुलिस ने 8 महंगे मोबाइल के साथ शातिर मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार

Mumbai Crime News

Mumbai Crime News: मुंबई के कांदिवली पश्चिम स्थित चारकोप पुलिस ने एक ऐसे शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है, जो दिन दहाड़े कुछ मिनटो में घर के अंदर घुसकर मोबाइल चोरी कर फरार हो जाया करता था।

यें शातिर चोर इतना माहिर था कि कहीं भी घूमने के दौरान जिस घर का दरवाजा खुला रहता था, उस घर में घुसता था और मोबाइल लेकर तुरंत फरार हो जाया करता था।

चारकोप पुलिस स्टेशन के हद में कई मोबाइल चोरों की वारदात होने के बाद चारकोप पुलिस ने सूत्रों और तांत्रिक विश्लेषण की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की। जांच के दौरान शातिर चोर के कांदिवली पश्चिम में होने के बारे में जानकारी मिली। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कांदिवली पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ज्योति भोपले ने पुलिस उपनिरीक्षक रमेश वाघचोरे को टीम बनाकर मामले की जांच करने का आदेश दिया। (Mumbai Crime News)

ये भी पढ़ें: Maharashtra ONTV News: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर इमरजेंसी कॉलिंग बूथ स्थापित: यात्रियों की सुरक्षा होगी मजबूत

चारकोप पुलिस ने कांदिवली पश्चिम में जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम अब्दुल करीम उर्फ मोसिन हारून शेख (23) है। जो कांदिवली पश्चिम और मूल रूप से बुलढाणा महाराष्ट्र का रहने वाला है।

आरोपी के पास से महंगे अलग अलग कंपनियों के आठ मोबाइल बरामद किए गए हैं। चारकोप पुलिस आरोपी से ये जांच कर रही है कि आरोपी ने मुंबई में और कहां-कहां मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। (Mumbai Crime News)

ये भी पढ़ें: Mumbai ONTV News: कुवैत से चोरी की गई बोट, तीनों युवकों ने खुद को भारतीय बताया

You may also like