Bullet Train ONTV News: अहमदाबाद से मुंबई के बीच बन रही देश की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना में यात्रियों की सुरक्षा के लिए भूकंपमापी यंत्र लगाए जाने की बात सामने आ रही है। इन यंत्रों से भूकंप के पूर्व संकेत मिल सकेंगे, जिससे ट्रेन को समय रहते रोका जा सकेगा।
जापानी तकनीक का इस्तेमाल
इन भूकंपमापी यंत्रों में जापान की शिनकानसेन तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। ये यंत्र प्राथमिक तरंगों के माध्यम से भूकंप-प्रेरित झटकों का पता लगाएंगे। इन यंत्रों को स्वचालित बिजली सप्लाई रोकने के लिए भी सक्षम बनाया गया है। बिजली बंद होने का पता चलने पर आपातकालीन ब्रेक सक्रिय हो जाएंगे और प्रभावित क्षेत्र में चलने वाली ट्रेनें रुक जाएंगी।
8 स्थानों पर लगेंगे यंत्र
बता दें कि महाराष्ट्र से गुजरने वाले बुलेट ट्रेन के आठ स्थानों पर ये यंत्र लगाए जाएंगे। इनमें मुंबई, ठाणे, विरार और बोइसर शामिल हैं। तो वहीं गुजरात में वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, महेमदाबाद और अहमदाबाद में भी ये यंत्र लगाए जाएंगे।
देश में पहली बार इस्तेमाल (Bullet Train ONTV News)
जानकारी हो कि भूकंप की पूर्व सूचना देने वाले इन यंत्रों का देश में पहली बार इस्तेमाल किया जा रहा है। ये यंत्र बुलेट ट्रेन को भूकंप से होने वाले नुकसान से बचाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
बुलेट ट्रेन परियोजना की स्थिति
गौरतलब है कि मुंबई और अहमदाबाद के बीच बन रही बुलेट ट्रेन परियोजना में भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है। 508 किमी लंबी इस परियोजना में 274.12 किमी पियर कास्टिंग का काम हो चुका है, जबकि गर्डर लॉन्चिंग का काम 127.72 किमी तक पहुंचा है। इस ट्रैक पर पहली ट्रेन अगस्त 2026 में चलने की संभावना है। (Bullet Train ONTV News)
ये भी पढ़ें: Mumbai News: बॉम्बे हाईकोर्ट ने नाबालिग बेटी के लिए दादा-दादी को नियुक्त किया संरक्षक