मुंबई

Mumbai Crime News: शरीर में छिपा रखी थी 6 करोड़ की कोकीन, मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर DRI की सतर्कता से धराया वेनेजुएला का नागरिक

Mumbai Crime News
Image Source - Web

Mumbai Crime News: 20 जनवरी 2024 को राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने मुंबई एयरपोर्ट पर वेनेजुएला के एक नागरिक के पास से 6 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की कोकीन बरामद की है. आरोपी ने कोकीन को अपने शरीर में छिपाकर रखा था.

DRI के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि वेनेजुएला से एक यात्री मुंबई एयरपोर्ट पर कोकीन की तस्करी करने के लिए आ रहा है. इस आधार पर, अधिकारियों ने यात्री की चेकिंग शुरू की. जांच के दौरान, यात्री की बॉडी स्कैनिंग में उसके शरीर में कुछ संदिग्ध वस्तुएं पाई गईं. इसके बाद, अधिकारियों ने यात्री की मेडिकल जांच की, जिसमें उसके शरीर से 57 कैप्सूल बरामद किए गए. इन कैप्सूलों में 628 ग्राम कोकीन भरी हुई थी.

ये भी पढ़ें: Mumbai News: मुंबई में एंट्री पॉइंट्स से हो सकता है टोल खत्म, सीएम एकनाश शिंदे जल्द ले सकते हैं फैसला

DRI ने बताया कि आरोपी की पहचान वेनेजुएला के नागरिक वेनसन लुइस एंजेल रोजाडो मोरेनो के रूप में हुई है. आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. (Mumbai Crime News)

DRI की इस कार्रवाई से न केवल भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर ड्रग तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है. DRI की सतर्कता से एक बड़ी मात्रा में कोकीन को देश में प्रवेश करने से रोका गया है. अब DRI ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है. (Mumbai Crime News)

ये भी पढ़ें: Mumbai News: आरे में अंडरग्राउंड कारशेड 95 पर्सेंट रेडी, जानें मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो कब दौड़ेगी?

You may also like