मुंबई

Mumbai Crime News: ठाणे में अज्ञात हमलावरों ने शख्स की बेरहमी से की हत्या, शरीर पर मिले धारधार हथियार के निशान

Mumbai Crime News
Image Source - Web

Mumbai Crime News: ठाणे के कल्याण में एक 41 साल का शख्स अज्ञात हमलावरों के हाथों बेरहमी से मारा गया. घटना बुधवार की सुबह हुई, जब मृतक अपने दोस्तों के साथ फूड स्टॉल खोलने की बात कर रहा था. उसके बाद उसे एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके बताया कि उसका एक्सीडेंट हो गया है और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है. मृतक के बेटे ने फोन पर बात करने वाले व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद हो गया.

इसके बाद बेटा तुरंत अस्पताल पहुंचा, लेकिन तब तक उसके पिता की मौत हो चुकी थी. उसके शरीर पर धारधार हथियार से वार के कई निशान मिले. बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था और बीते दिनों उन लोगों के साथ मारपीट भी हुई थी. उसने कहा कि उन लोगों ने उसके पिता को धमकाया था कि वो उन्हें मार डालेंगे.

ये भी पढ़ें: Mumbai News: ठाणे के 26 वर्षीय मृतक भाविन भानुशाली ने 9 लोगों को दिया नया जीवन, परिवार ने लिया बड़ा फैसला

पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला है. पुलिस ने कहा है कि ये मामला एक्सीडेंट का नहीं है, बल्कि ये एक पूर्व नियोजित हत्या है. पुलिस अब दावा कर रही है कि वो जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेंगे.

ये भी पढ़ें: Navi Mumbai Crime News: नवी मुंबई में होटल के शेफ ने की महिला सहकर्मी से छेड़छाड़, मामला दर्ज

You may also like