Mumbai News: मुंबई के दहिसर पूर्व वार्ड क्रमांक 2 स्थित हनुमान मंदिर और साई बाबा मंदिर में उत्तर मुंबई के भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी ने मंदिर में सफाई अभियान चलाया.
गौरतलब है कि 22 जनवरी को रामलला अयोध्या राम मंदिर में विराजमान होने वाले हैं, जिसे लेकर देशभर में खुशी की लहर है. इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के सभी मंदिरों में सफाई अभियान चलाने की बात कही थी. (Mumbai News)
इसी के मद्देनजर सांसद गोपाल शेट्टी और पूर्व नगरसेवक जगदीश ओझा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मंदिर में सफाई अभियान चलाया.
ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir News: मंदिर में स्थापित हुई राम लला की मूर्ती, जल्द मिलेंगे दर्शन
सांसद गोपाल शेट्टी का कहना है कि उत्तर मुंबई में जितने भी मंदिर हैं उन सभी मंदिरों में जाकर हम सफाई अभियान चलाएंगे और सभी देशवासियों को एक संदेश देंगे कि जिस तरह 500 सालों बाद भगवान राम अपने जन्म स्थान पर विराजमान हो रहे हैं, उससे पहले देश के सभी मंदिर की साफ सफाई होनी चाहिए. (Mumbai News)