रिपोर्टर – रामकुमार गुप्ता
Mumbai News: आज भाजपा नेता नितेश राणे मीरा भाईंदर पुलिस आयुक्तालय पर हजारों राम भक्तों के साथ पहुंचे. यही नहीं जिन राम भक्तों के ऊपर हमला हुआ था, उन पीड़ितों के घर पर भी जाकर आए. उनका कहना है कि जल्द से जल्द अपराधियों के ऊपर कारवाई की जाए. नहीं तो उग्र आंदोलन मीरा भयंदर को देखना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, वो यहां पर किसी पॉलीटिकल पार्टी की तरफ से नहीं आए हैं, बल्कि एक हिंदू होने के नाते हिंदुत्व की रक्षा के लिए आए हैं.
गौरतलब है कि 21 जनवरी की रात को नयानगर में जा रहे राम भक्तों के ऊपर दंगाइयों ने हमला किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. वीडियो में आप देख सकते थे कि किस तरह से इन दंगाइयों ने महिलाओं और पुरषों के ऊपर हमला किया था. (Mumbai News)
ये भी पढ़ें: Mumbai News: मुंबई का मुगल कालीन राम मंदिर: दुर्लभ श्वेत शालिग्राम से बनी है प्रभु राम की मूर्ति
यही नहीं गाड़ियों के ऊपर जो राम का झंडा लगा हुआ था, उसी झंडे को निकाल करके उनकी गाड़ियों के कांच को तोड़ा गया और राम भक्तों के साथ मारपीट भी की गई थी, जिससे कई राम भक्त घायल हो गए थे. उसके बाद नयानगर का माहौल काफी गर्म हो गया था, जिसको लेकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी बयान जारी किया था, कि जो भी दंगाई हैं उनको बक्सा नहीं जाएगा. (Mumbai News)