महाराष्ट्र

Richest Person In The World: मार्क जकरबर्ग बने दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति, एलन मस्क को छोड़ा पीछे

Richest Person In The World
Image Source - Web

Richest Person In The World: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को पाछाड़कर मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने दुनिया के तीसरे सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में अपना नाम शुमार कर लिया है। ब्लूमबर्ग बिलियनेर इंडेक्स के मुताबिक, जकरबर्ग की नेटबर्थ 187 बिलियन है, जबकि एलन मस्क की नेटबर्थ 181 बिलियन है। बता दें कि 16 नवंबर 2020 के बाद ये पहली बार है, जब ब्लूमबर्ग की सबसे अमीर लोगों की रैंकिंग में मार्क जरबर्ग ने टॉप-3 में अपनी जगह बनाई है।

गौरतलब है कि जुकरबर्ग की संपत्ति में ये वृद्धि मेटा (फेसबुक) के शेयरों में उछाल के कारण हुई थी। मेटा के शेयरों में 2024 में 58.9% की वृद्धि हुई थी, जो कि किसी भी प्रमुख तकनीकी कंपनी द्वारा सबसे अधिक वृद्धि थी।

मस्क की संपत्ति में 2024 में 10% की गिरावट आई थी। ये गिरावट टेस्ला के शेयरों में गिरावट के कारण हुई थी।

वैसे गौर फरमाने वाली बात है कि अमीरों की रैंकिंग लगातार बदलती रहती है। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण, किसी व्यक्ति की कुल संपत्ति में एक दिन में भी भारी उतार-चढ़ाव हो सकता है। साथ ही ये भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि अमीरों की रैंकिंग हमेशा सटीक नहीं होती है। ये रैंकिंग अक्सर अनुमानों पर आधारित होती है, और वास्तविक कुल संपत्ति इससे अधिक या कम हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Mohamed Muizzu: “भारत का दिल से धन्यवाद”, सामानों के निर्यात से प्रतिबंध हटाए जाने पर मालदीव के प्रधानमंत्री ने कहा

 

You may also like