Digital Rape क्या होता है?: हमारे भारत देश में आए दिन रेप की खबरें लोगों को हैरान और परेशान करती रहती है। इस तरह की खबरों के तेज रप्तार को देखते हुए ऐसा लगता है मानो समाज में महिलाओं का जीना की दुश्वार है। कोई भी महिला यहां सुरक्षित ही नहीं है। अजि महिलाओं की बात को छोड़िये छोटी-छोटी बच्चियों के साथ भी जिस तरह से रेप और मर्डर की घटनाएं सामने आती रहती है, हर माता-पिता की नींद हराम रहती है। हर पल यही डर सता रहा होता है कि, हमारी बच्ची सुरक्षित है या नहीं। फिर चाहे वो स्कूल ही क्यों ना हो, वहां भी बच्चियों के साथ यौन शोषण के मामले हर किसी को परेशान कर देते हैं।
वैसे इस वीडियो में हम आपको बताने वाले हैं डिजीटल रेप के बारे में कि, क्या होता है ये Digital Rape? खासकर निर्भेया मामले के बाद से Digital Rape काफी ज्यादा चर्चा में है, लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिन्हें इसकी जानकारी ही नहीं है कि आखिर ये Digital Rape होता क्या है? तो आइए इस वीडियो में हम आपको बताते हैं इस बारे में डिटेल में।
क्या होता है Digital Rape?
सबसे पहले तो हम आपको ये बता दें कि Digital Rape का गुगल या फिर इंटरनेट से कोई लेना देना नहीं है। इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है किसी के साथ इंटरनेट के जरिए शोषण किया जाए। वैसे ये बात तो आप जानते ही होंगे कि इंग्लिश में डिजीट का मतलब अंक होता है। इसके अलावा इंग्लिश डिक्शनरी के मुताबिक अंगुठा, उंगली और पैर की उंगली को भी ‘डिजिट’ कहा जाता है।
तो ऐसे में Digital Rape वो होता है, जिसमें अंगुठा, उंगली या पैर की उंगली का इस्तेमाल किया गया हो। बता दें कि Digital Rape एक बहुत ही बड़ा और घिनौना अपराध है। इसका मतलब ये है कि किसी भी इंसान की इजाजत के बगैर अपने पैर के अंगूठे या उंगलियों से पेनिट्रेशन करता हो। निर्भया मामले के बाद ये शब्द काफी ज्यादा सुना जाने लगा और इसके बाद इसे अपराध मान लिया गया और फिर इसे सेक्शळ 375 और पोक्सो एक्ट में भी रखा गया।
ये भी देखें: