मुंबई

MSCB scam: महाराष्ट्र सहकारी बैंक घोटाला में शरद पवार के पोते की बढ़ी मुश्किल, ED ने पूछताछ के लिए जारी किया समन

Maharashtra News
Image Source - Web

MSCB scam: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक (MSCB) घोटाले में धन शोधन जांच के तहत महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार के पोते रोहित पवार को 24 जनवरी को पूछताछ के लिए तलब किया है.

ED ने रोहित पवार को पहले भी दो बार पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन दोनों बार वो पेश नहीं हुए थे. अब ईडी ने उन्हें तीसरी बार समन जारी किया है.

जानकारी हो कि MSCB घोटाला में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला हुआ है. इस घोटाले में कई लोगों के शामिल होने की आशंका है. ईडी ने इस मामले में अब तक कई लोगों से पूछताछ की है.

खबरों की मानें तो रोहित पवार इस घोटाले में आरोपी विलासराव देशमुख के सहयोगी रहे हैं. देशमुख ने MSCB के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था.

ये भी पढ़ें: Maharashtra News: महाराष्ट्र के निजी क्षेत्र के 87% शिक्षक अयोग्य- TISS रिपोर्ट

रोहित पवार के वकील ने कहा कि वह ईडी के समन का पालन करेंगे और पूछताछ के लिए पेश होंगे. इस समन से शरद पवार परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

2019 में दर्ज हुआ था FIR (MSCB scam)

गौरतलब है कि शरद पवार के पोते रोहित पवार महाराष्ट्र विधानसभा में कर्जत जामखेड विधानसभा सीट से पहली बार बिधायक बने हैं. वो बारामती एग्रो के मालिक व CEO भी हैं. बता दें कि महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक मनी लॉन्ड्रिंग मामला उन दिनों चर्चा में आया था, जब मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने अगस्त 2019 में एक FIR दर्ज किया था. (MSCB scam)

ये भी पढ़ें: Mumbai News: बीएमसी पहली बार कुत्तों की जनगणना में पालतू जानवरों को भी कर रही है शामिल, 1500 से अधिक कर्मचारियों को किया तैनात

You may also like