रिपोर्टर – रामकुमार गुप्ता
Mumbai News: ठाकरे गुट के विधायक राजन सालवी के घर पर एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा 5 टीम बनाकर रेड की गई है. एंटी करप्शन ब्यूरो के अधीक्षक सुनील लोखंडे ने बताया कि ठाकरे गुटके विधायक राजन सालवी के पास सोर्स आफ इनकम से ज्यादा पैसे होने की वजह से उनके घर और ऑफिस पर छापेमारी शुरू की गई है.
इसके पहले भी एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा राजन साल्वी को नोटिस दी गई थी कि आपके पास जो मालमत्ता है वह आपने कहां से जमा किया है, इस बारे में आप खुलासा करें. लेकिन राजन सालवी द्वारा इस बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया गया था. (Mumbai News)
एंटी करप्शन ब्यूरो के अधीक्षक सुनील लोखंडे ने बताया कि एंटी करप्शन रत्नागिरी द्वारा हमने पांच टीम तैयार की है और यह पांच टीम अपने द्वारा अलग-अलग एंगल से राजन सालवी के सभी ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और हमने राजन सालवी के खिलाफ भ्रष्टाचार प्रतिबंधक अधिनियम 1988 के तहत कलम 13 (१) (B) और १३(२) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
एंटी करप्शन द्वारा राजन सालवी के और भी जगह पर छापेमारी शुरू है. बता दें कि विधायक राजन सालवी के पास 3 करोड़ 53 लाख से ज्यादा की मालमत्ता होने की वजह से उन पर केस दर्ज किया गया है. (Mumbai News)
ये भी पढ़ें: Mumbai Crime News: बीएमसी खिचड़ी कोविड घोटाले में सूरज चव्हाण हुए गिरफ्तार, आदित्य ठाकरे के करीबी हैं चव्हाण