Mumbai ONTV News: सिद्धिविनायक मंदिर आने वाले भक्तों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने 100 करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन किया है। ये विकास योजना मंदिर के आसपास के क्षेत्र को सुंदर बनाने, मंदिर तक जाने के लिए एक स्वतंत्र सड़क बनाने, 5 स्टार टॉयलेट सुविधा, पार्किंग स्थानों का प्रावधान और प्रेग्नेंट महिलाओं व सीनियर सिटिजन्स के लिए विशेष सुविधाओं को लागू करने के लिए तैयार की गई है।
गमेश भक्तों की सुविधाओं के मद्देनजर बीएमसी ने ये प्लान भी बनाया है कि, मंदिर से सटे मेट्रो ट्रेन स्टेशन को सीधे जोड़ा जाएगा और इसका नाम सिद्धिविनायक मंदिर स्टेशन रखा जाएगा। भीड़भाड़ की समस्या के बिना मंदिर तक आसानी से पहुंचने के लिए यातायात प्रबंधन उपाय लागू किए जाएंगे। सिद्धिविनायक मंदिर से जुड़ी सभी सड़कों को चौड़ा और विकसित किया जाएगा। इतना ही नहीं, मंदिर के लिए बस सेवा दादर स्टेशन से मंदिर तक और वो भी हर 5 मिनट में उपलब्ध होगी.
अब जहां तक बात है किराए कि, तो दादर से सिद्धिविनायक मंदिर तक बस से जाने के लिए प्रति यात्रा किराया 5 रुपये होगा। मंदिर के लिए दो द्वार होंगे, रिद्धि और सिद्धि द्वार। अपने इन योजनाओं के तहत मुंबई महानगरपालिका, सिद्धिवियानक मंदिर को शिरडी या किसी अन्य प्रमुख मंदिर की तरह ही विकसित किए जाने को लेकर प्रतिबद्ध लग रही है।
ये भी पढ़ें: Mumbai ONTV News: महालक्ष्मी रेसकोर्स पर थीम पार्क बनाने का रास्ता साफ, आदित्य ठाकरे ने जताई आपत्ति
बता दें कि इन सारी सुविधाओं के साथ-साथ कतार में श्रद्धालुओं को शौचालय और पानी की सुविधा भी मिलेगी। मंदिर के बाहर एक खूबसूरत गार्डनबनाया जाएगा, ताकि वहां आने वाले रिलेक्स महसूस कर सके। तो वहीं फूल बेचनेवाले दुकानदारों को मंदिर के मुख्य मार्ग से दूर के काकासाहेब गाडगिल मार्ग पर ट्रांसफर किया जाएगा। (Mumbai ONTV News)
गौरतलब है कि इस विकास पहल का नेतृत्व विधायक और सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सदा सरवनकर ने बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त रमाकांत बिरादर (जोन -2) के साथ मिलकर आयुक्त इकबाल सिंह चहल और अतिरिक्त आयुक्त अश्विनी जोशी के गाइडेंस में किया है। यकीनन ये योजना भक्तों के लिए मंदिर में दर्शन का अनुभव बेहतर बनाने में काफी मददगार साबित होगी। (Mumbai ONTV News)