मुंबई

Maharashtra ONTV News: महाराष्ट्र के अमरनेल, सिंधखेड़ा सहित 4 जगहों पर लगे ONTV Transit Media के DDIS स्क्रीन, वेस्टर्न रेलवे के महाप्रबंधक ने किया उद्घाटन

Maharashtra ONTV News

Maharashtra ONTV News: मुंबई के सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे के लोकल ट्रेनों में तो अब तक आपने ऑन टीवी के स्क्रीन देखे ही हैं, लेकिन अब आप मुंबई के साथ-साथ महाराष्ट्र के अमरनेल, सिंधखेड़ा, दोंडाइचा और नांदुरबार में भी ऑन टीवी ट्रांजिट मीडिया के DDIS (Dual Display Information System) स्क्रीन को देख पाएंगे और इसके लाभ उठा पाएंगे।

Maharashtra ONTV News

दरअसल ऑन टीवी ट्रांजिट मीडिया के DDIS स्क्रीन रेलवे स्टेशनों के टिकट काउंटर के पास लगाए गए हैं, जिसपर आप विज्ञापन के साथ-साथ, अपने टिकट से जुड़ी जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। इस स्क्रीन पर आपको अपने उस टिकट की जानकारी मिलेगी, जो टिकट बुक करने वाले कर्मचारी आपके लिए बुक कर रहे होंगे। जैसे कि यात्रा शुरू होने से लेकर खत्म होने तक और किराए से जुड़ी जानकारी।

Maharashtra ONTV News

 

जानकारी हो कि महाराष्ट्र के अमरनेल, सिंधखेड़ा, दोंडाइचा और नांदुरबार में 13 फरवरी को DDIS स्क्रीन का इनॉग्रेशन किया गया। इस दौरान पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार मिश्र ने रिबन काटकर इसका उद्घाटन किया, जहां ऑन टीवी ट्रांजिट मीडिया ने उनका स्वागत किया। बता दें कि इसके साथ-साथ महाराष्ट्र के चर्चगेट से लेकर सूरत तक के सभी स्टेशनों पर भी DDIS के 400 स्क्रीन लगाए जाएंगे।

Maharashtra ONTV News

वेल, ऑन टीवी ट्रांजिट मीडिया को पूरी उम्मीद है कि, लोकल ट्रेनों में लगे स्क्रीन के साथ-साथ टिकट काउंटरों पर लगे DDIS स्क्रीन से भी यात्रियों को भरपूर लाभ मिलेगा।

You may also like