Pune: महाराष्ट्र में बदलापुर के बाद अब पुणे से दो बच्चियों के साथ छोड़खानी की परेशान करनेवाली घटना सामने आई है, जिसने हर पैरेंट्स को चिंता में डालने का काम किया है। बच्चियों के साथ छेड़खानी की ये घटना स्कूल वैन में हुई और छेड़खानी करने वाला आरोपी कोई और नहीं, बल्कि उसी वैन का ड्राइवर है, जिसे पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है। जांच में ये बात साफ हो गई है कि अपने दोस्त के साथ मिलकल वो ड्राइवर चलती वैन में बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न कर रहा था।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजय जेटिंग रेड्डी, उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वो आरोपी वैदुवाड़ी, हडपसर का निवासी है। एक पीड़ित बच्ची की मां ने हडपसर पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि 4 दिन पहले बच्ची जब स्कूल से घर आई उसने अपने माता-पिता से इस बात की शिकायत की, कि ड्राइवर ने उसके साथ गंदी हरकत की है। तब उसके पिता ने बच्ची को अपने विश्वास में लेकर उससे सारी जानकारी ले ली। बच्ची ने अपने पिता को बताया कि ड्राइवर अंकल ने मेरी सहेली के साथ भी छेड़छाड़ की है।
उसके अगले दिन बच्ची के पिता ने उसे अपनी बाइक से स्कूल छोड़ा और फिर उसकी सहेली के घर गया व उस बच्ची के माता-पिता को भी इस बात की जानकारी दी। फिर उन सबने मिलकर वनवाड़ी पुलिस में ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तुरंत मामले की जांच की और देर रात को उस आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल मामले की छानबीन जारी है और ड्राइवर पुलिस की गिरफ्त में है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले नोएडा में भी इसी तरह 6 साल की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था। नोएडा में हुआ ये था कि स्कूल के निर्माणकार्य में लगे मजदूरों स्कूल कैंपस में हीं बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। इस पूरे मामले में उस आरोपी मजदूर की हरकत को छिपाने के आरोप में पुलिस ने क्लास टीचर, प्रिंसिपल, सुपरवाइजर सहित ठेकेदार को भी गिरफ्तार कर लिया है।